हापुड़ में रिकार्ड तोड़ वारंटी पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस ने वारंटियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान को गति देते हुए एक ही दिन में 14 वारंटी धर दबोचे। ये वारंटी तारीख पर अदालत में हाजिर नहीं हो रहे थे जिस कारण न्यायालय से वारंटी जारी हुए।
हापुड़ पुलिस ने नई आबादी खाई के मोनी, बाबूगढ़ पुलिस ने उपैड़ा के राजीव व गजालपुर के रितेश, धौलाना पुलिसन बासतपुर के अरुण, शेखपुर खिचरा के राशिद व लालपुर के लईक को, पिलखुवा पुलिस ने न्यू आर्य नगर के शकील, खेड़ा के ताराचंद, सिखैड़ा के अखलाक व फरागत को, सिम्भावली पुलिस ने हरोड़ा मोड़ के मांगेराम, गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बलवापुर आलमगीरपुर के भगत सिंह उर्फ भगतराम तथा बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव गोसीपुर के इंसाफ अली व आलमनगर के जगदीश को वारंट के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर