हापुड़ में इंटर तक के विद्यालयों में 14 जुलाई तक अवकाश घोषित






Share

हापुड़ में इंटर तक के विद्यालयों में 14 जुलाई तक अवकाश घोषित
हापुड, सूवि(ehapurnews.com): श्रावण मास की शिवरात्रि का पर्व विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मुख्य पर्व 15 जुलाई 2023 को है । इस तिथि को ही भगवान शिव का जलाभिषेक होगा। जनपद में मुख्य मार्ग एवं शहर के अन्दर से अन्य जनपदों को आने-जाने वाले कांवड़ियों का आवागमन प्रारम्भ हो गया है। जिसके फलस्वरूप सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 1 से 12 तक इण्टर मीडिएट तक के समस्त अशासकीय सहायता प्राप्त / वित्त विहीन मान्यता प्राप्त / संस्कृत माध्यमिक विद्यालय / उoप्रo मदरसा विद्यालय / सी०बी०एस०सी० / आई०सी०एस०सी / परिषदीय विद्यालयों में दिनांक 12.07.2023 से 14.07.2023 तक का अवकाश घोषित किया जाता है।यह घोषणा जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने की है।

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कोरोना के डर से एडवाइजरी जारी

Share

Share हापुड़, सीमन : कोरोना वायरस बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की और कहा कि आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188 के अंतर्गत दंडनीय कार्रवाई की जाएगी।      एडवाईजरी के अनुसार जनपद हापुड़ में संचालित ब्यूटी पार्लर व पार्क पर संचालकों द्वारा सैनेटाईजर की व्यवस्था की जाए। होटल, रेस्टोरेंटों व ढाबों पर हैंड वाङ्क्षशंग प्रक्रिया सुनिश्चित की जाए और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। विवाह आदि कार्यक्रमों में आने वालों की संख्या सीमित की जाए तथा यथा सम्भाव सामाजिक व सांस्कृतिक सम्मेलनों को स्थगित किया जाए। कार्यालयों में उपस्थित पंजिका का प्रयोग किया जाए आदि।       बता दें कि कोरोना के कारण नगर के विद्यालय, पार्क आदि बंद है और रासलीला के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है 25 मार्च से शुरु होने वाली मां चंडी पालकी यात्रा को अनुमति नहीं दी गई है। Related posts:देश की एकता और अखण्डता का संकल्प लियाडेंगू के तीन नए मरीज मिले, अब तक का आंकड़ा पहुंचा 54नाबालिग के साथ गंदी हरकत का आरोपी गया जेलOriginally posted 2020-03-18 11:50:16.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!