हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): त्यागी समाज हापुड़ द्वारा गाँव अच्छेजा के वाशु त्यागी द्वारा दिल्ली में आयोजित SGFI वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश स्तर पर गाँव व समाज का नाम रोशन करने पर उन्हें सम्मानित किया गया।
गाँव अच्छेजा में वाशु त्यागी को त्यागी समाज के व्यक्तियों ने माला पहनाकर व भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा भेंट कर शुभकामनाएं व बधाई दी। इस अवसर पर सुधीर त्यागी ( भुनी वाले ) , विजय त्यागी ( मास्टर जी) ,निखिल त्यागी ( अहाते वाले ) , मुकेश त्यागी ( तगासराय), हेमन्त त्यागी( रामपुर ), दीपक त्यागी( विश्व हिन्दू परिषद जिला प्रसार प्रमुख ), राधेलाल त्यागी( जिला प्रभारी भाकियू अराजनीतिक ), आकाश त्यागी उपस्थित रहे।