नववर्ष पर हुड़दंगियों को मिलेगी जेल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ पुलिस ने लोगों से कहा है कि वे नववर्ष के आगमन पर सड़कों पर निकल कर हुड़दंग मचाने से बचें। हुड़दंगियों को सबक सिखाने के लिए जनपदीय पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।
नववर्ष के आगमन पर जनपद हापुड़ के होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों पर बुकिंग शुरु हो गई है और डिनर के साथ शराब परोसे जाने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। लोग दुपहिया व चार पहिया वाहन का भी प्रयोग करेंगे जिससे सड़कों पर भीड़ बढ़ेगी। शराब के ठेकों पर भी 31 दिसम्बर-2023 रविवार की रात 11 बजे तक शराब बिकेगी। शराब बिक्री के समय में एक घंटे की बढ़ौत्तरी शासन ने की है। शराब पार्टी के शौकीनों को लाइसैंस लेना जरुरी है।
यदि गतवर्षों की गतिविधियों पर नजर डालें तो हापुड़ का रेलवे रोड सबसे अधिक उत्पाती मार्ग रहा है और ठेले, खोमचे तथा ठेलों पर पराठे व रोटी खिलाने वाले ठिकाने शराब पिलाने के अड्डे है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ढाबों पर खूब शराब पिलाई जाती है। बृजघाट, गढ़मुक्तेश्वर, सिम्भावली, पिलखुवा, बाबूगढ़ इलाके भी पीछे नही है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद हापुड़ के समस्त थानों की पुलिस पूरी तरह अलर्ट है औऱ हुड़दंगियों को अच्छा सबक सीखाया जाएगा। जनपद के थाना प्रभारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपन इलाके में नियमित गश्त कर रहे है और स्थिति पर नजर रखे है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606