हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर ढीकरी में तीन सितंबर की शाम एक घर में खाना बनाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग के मामले में मृतकों की संख्या अब एक से बढ़कर तीन हो गई है। रविवार को भाई-बहन की भी मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मचा है। एक ही परिवार में हुई तीन मौत से शोक की लहर है।
ज्ञात हो कि 3 सितंबर को धौलाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर ढीकरी निवासी शिमला पत्नी हरिया घर में खाना बना रही थी। चूल्हे के पास रखे ज्वलनशील पदार्थ में आग लग गई थी जिसके बाद आग की चपेट में आकर शिमला, पुत्री रेनू सैनी, नीरज समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए थे। जिस समय घर में आग लगी हरिया वहां मौजूद नहीं था। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और पुलिस व दमकल विभाग को मामले से अवगत कराया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग में झुलसे चारों को अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान चिकित्सकों ने चारों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें दिल्ली के लिए रेफर कर दिया था। मामले में कुछ दिन पहले शिमला की मौत हो गई थी और अब नीरज व रेनू ने भी रविवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। परिवार में कोहराम मचा है।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246