हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित पंचशील कॉलोनी के लोगों ने अब कॉलोनी के बाहर मकान बिकाऊ है के बैनर लगा दिए हैं। पिछले एक हफ्ते से धरने पर बैठे कॉलोनी वासियों का कहना है कि फाटक संख्या 41 पर बन रहे अंडरपास के चलते कॉलोनी का गेट बंद हो जाएगा। रेलवे के अधिकारी संशोधित नक्शे के अनुसार अंडरपास का निर्माण नहीं कर रहे जिसकी वजह से कॉलोनीवासियों का आवागमन बंद हो जाएगा। कॉलोनी वासियों की मांग है कि संशोधित नक्शे के अनुसार ही अंडरपास का निर्माण हो।
यह है मामला:
आपको बता दें कि हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित मेरठ-खुर्जा रेलवे लाइन पर स्थित फाटक संख्या 41 पर दो महीने पहले फाटक बंद कर अंडरपास का निर्माण शुरू हुआ था। पास ही पंचशील कॉलोनी है जहां के रहने वाले लोगों का कहना है कि अंडरपास के निर्माण से कॉलोनी का गेट बंद हो जाएगा जिसकी वजह से स्कूल आने जाने वाले बच्चों, दफ्तर आने जाने वाले लोगों को परेशानी होगी। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को मामले से अवगत कराया लेकिन किसी ने अभी तक ध्यान नहीं दिया।
धरने पर बैठे हैं कॉलोनी वासी :
कॉलोनी वासी पिछले लगभग एक हफ्ते से धरने पर बैठे हुए हैं जिनका कहना है कि संशोधित नक्शे के अनुसार ही अंडरपास का निर्माण हो। शनिवार को कॉलोनी के बाहर मकान बिकाऊ है का पोस्टर लगा दिया। इस दौरान रामकिशन, मिथिलेश, सुबोध देवी, शकुंतला, प्रभु दयाल, गंगाराम, बबीता, ज्ञानवती, आशा, जितेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
I.I.E.M. में एडमिशन के लिए कॉल करें : 9837791132, 9837791131 पर