लेंटर में दबकर गृहणी की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कोतवाली पिलखुवा के गांव खेड़ा में गुरुवार की रात छत का लेंटर एक सोते हुए परिवार पर आ गिरने से गृहणी की मौत हो गई जबकि गृहस्वामी का उपचार चल रहा है।
बात गुरुवार की रात की है, जब गृहस्वामी विनोद कुमार अपनी पूनम व बेटी लाड़ों के साथ घर से सो रहा था कि अचानक लेंटर का कुछ हिस्सा उन पर आ गिरा। शोर सुनकर लोग मौके पर एकत्र हो गए। इस हादसे में विनोद, पूनम व लाड़ों घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान पूनम ने दम तोड़ दिया।