हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते रहे सिंभावली में पांच प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
एचपीडीए ने इस दौरान मोहम्मद मेराज द्वारा एनएच-9 गांव खुड़लिया फरीदपुर में लगभग 3000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, हरेंद्र सिंह पुत्र रघुवर सिंह और नदीम द्वारा मोहम्मदपुर खुड़लिया सिंभावली मिल के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के नाम पर लगभग 10,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, फुरकान पुत्र अब्दुल हमीद द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के 9 गांव वैठ निकट हसुपुर मोड़ बक्सर में लगभग 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, मोहम्मद असलम व मोहम्मद आरिफ द्वारा गांव वैठ बक्सर एनएच-9 पर लगभग 3,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, तय्यूब पुत्र सुलेमान द्वारा गंगाधर बक्सर एनएच-9 सिंभावली में लगभग 2500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
एचपीडीए की इस कार्रवाई में प्रभारी प्रवर्तन प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता मोहम्मद हारुन, सुभाष चंद्र चौबे, प्राधिकरण के अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहा।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065