हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को चार प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एचपीडीए की इस कार्रवाई के दौरान पिलखुवा की पबला रोड पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने 10,000 वर्ग मीटर में वासिफ अली और नदीम खान द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, पिलखुवा के दिनेश नगर कॉलोनी के गेट नंबर-1 के सामने मुकीमपुर में 3,500 वर्ग मीटर में सुनील कुमार द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग, 2500 वर्ग मीटर में पिलखुवा के गांव परसोन में शीशपाल और गोपाल द्वारा 2500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा 5000 वर्ग मीटर में पिलखुवा के परतापुर रोड गांव छिजारसी में अमरू, रवि, पिंटू और ब्रिजेश द्वारा की गई अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान एचपीडीए ने अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए की इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन तुषार कांत जैन, अवर अभियंता देशपाल सिंह, वीरेश कुमार राणा, प्राधिकरण के अधिकारी उपस्थित रहे।
हापुड़ में हुआ अप्सरा साड़ीज का शुभारंभः 9997358158