
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के आनंद विहार आवासीय योजना में रहने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने आनंद विहार में बने फ्लैटों में रहने वाले लोगों के लिए लिफ्ट लगाई जा रही है। प्राधिकरण की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि आनंद विहार में बने फ्लैट पांच मंजिल के है। ऐसे में लोगों को सीढ़ियां चढ़ने और उतरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। फ्लैटो में रह रहे करीब 500 लोगों के परिवारों की परेशानियों को देखते हुए हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण आनंद विहार आवास योजना के ब्लॉक-डी, ई एवं एफ में अलकनंदा अपार्टमेंट में 32.54 लाख रुपए की लागत से अतिरिक्त तीन लिफ्ट, इसी योजना के ब्लॉक एल-526 व 570 के सामने एच ब्लॉक में कालिंदी व अलकनंदा अपार्टमेंट के बीच में 23.21 लाख रुपए के लागत से कल्वर्ट बनाया जाएगा। वहीं साथ ही आनंद विहार आवास योजना के पॉकेट-एल में प्रधानमंत्री आवास योजना के सामने प्लाटों के अवशेष बाहरी क्षेत्रों में विद्युतकरण कराया जाएगा। इससे लोगों को आसानी से बिजली कनेक्शन की सुविधा भी मिल सकेगी। प्राधिकरण के सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि आनंद विहार योजना में फ्लैट लेने लोगों को राहत देने के लिए लिफ्ट लगाई जा रही है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700