हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के थाना पुलिस कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू आर्य नगर में शुक्रवार को मोटरसाइकिल में आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बाइक जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि शाम के समय बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से निकली चिंगारी बाइक पर जा गिरी जिस कारण बाइक जल गई।
मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी संदीप की मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी थी। इसी बीच हाईटेंशन तारों में जबरदस्त स्पार्किंग हुई। चिंगारी मोटरसाइकिल पर जा गिरी और बाइक ने आग पकड़ ली। क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर बाइक पर पानी डालकर आग पर काबू पाया। हालांकि बाइक पूरी तरह जलकर राख हो गई लेकिन राहत की बात यह रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई।