पांच करोड़ की टर्नओवर पर ई-इन्वाइसिंग जरूरी






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): इन्डियन इन्डस्ट्रीज एसोसिएशन (आई०आई०ए०) के हापुड़ चैप्टर द्वारा चैप्टर चेयरमैन शान्तनु सिंहल की अध्यक्षता में सोसाइटी भवन धीरखेड़ा में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन हापुड़ क्षेत्र में उद्यमियों को जी०एस०टी० से संबंधित आ रही समस्याओं के निवारण के लिए किया गया। बैठक में हापुड़ से जी०एस०टी० विभाग के लालचन्द (डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स), संजीव पाठक (डिप्टी कमिश्नर स्टेट टैक्स) एवम् अजय पाण्डेय (असि० कमिश्नर स्टेट टैक्स) उपस्थित हुए।


चेयरमैन शान्तनु सिंहल ने अधिकारियों का स्वागत करते हुए उनसे ई-इन्वाइसिंग के बारे में उद्यमियों को जानकारी देने का निवेदन किया। संजीव पाठक ने एक अगस्त से पांच करोड़ एवम् उससे अधिक टर्न ओवर वाले व्यापारियों के लिए अनिवार्य रूप से शुरु होने वाली ई-इन्वाइसिंग के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात् उद्यमियों ने जी०एस०टी० विभाग से संबंधित आने वाली समस्याओं को उठाया एवं अधिकारियों ने उद्यमियों को उनके निवारण के तरीकों से उद्यमियों को अवगत कराया।
अशोक छारिया ने अपना मत रखते हुए कहा कि विभाग को इस पर नियम बनाना चाहिये कि खरीददार को आई०टी०सी० की क्रेडिट जब दी जाये जब वो अपने सप्लायर का भुगतान समय से कर दें।
पवन शर्मा के कैपिटल गुडस की खरीद पर मिलने वाली आई०टी०सी० के नियमों की स्पष्टता पर पूछने पर अधिकारियों ने उनके प्रश्नों का संतुष्टिपूर्ण उत्तर दिया।


इसके अलावा उद्यमियों ने अपना मत रखते हुए कहा कि चूंकि अब जब ई-इन्वाइसिंग की अनिवार्यता हो रही है। अतः अब ई-वे बिल की अनिवार्यता खत्म कर देनी चाहिये । बैठक में शान्तनु सिंह (चैयरमैन), पवन शर्मा (सचिव), सतीश बंसल (कोषाध्यक्ष). राजेन्द्र गुन्ता (पूर्व चेयरमैन), विजय शंकर शर्मा (राष्ट्रीय सचिव) अशोक छारिया (केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य), कपिल अरोड़ा, संजीव अग्रवाल, जयनारयण गोयल, जसवीर मलहोत्रा व अन्य उद्यमी उपस्थित हुए।

किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

संचारी रोग नियंत्रण की ली शपथ

Share

Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ विधान सभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विजय पाल ने रविवार को यहां कोठी गेट स्थित अस्पताल से संचारी रोग नियंत्रण रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। रैली का उद्देश्य लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति जागरुक करना और उनके नियंत्रण हेतु कारगर कदम उठाना था।        मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, विधायक विजयपाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रेखा शर्मा ने उपस्थित लोगों को संचारी रोग नियंत्रण हेतु शपथ दिलाई और कहा कि संक्रामक रोगों पर नियंत्रण अपने-अपने इलाके को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने से ही काबू पाया जा सकता है। संचारी रोगों के रोकथाम हेतु आप सभी तो सतर्क रहे साथ ही अन्य लोगों को भी सतर्क रहने के प्रति जागरुक करे।हापुड़ में संचारी रोग नियंत्रण की लोग शपथ लेते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:पिलखुवा: छिजारसी टोल प्लाजा पर आए दिन लगने वाले जाम से लोग परेशानअवैध खनन में लिप्त डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की मांगसंत माता गुरबीर कौर जी का आगमन दिवस मनायाOriginally posted 2020-03-01 11:59:57.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!