मानव जीवन परोपकार के लिए हैः डा.शैल






Share

मानव जीवन परोपकार के लिए हैः डा.शैल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वृंदावन के संत प्रवर डा.शैल बिहारी दास जी ने हापुड़ में कहा कि वे लोग ही मानव जाति में जन्म लेते है जिनके कर्म श्रेष्ठ होते है। मानव को सदैव परोपकार करना चाहिए। मानव सेवा व परोपकार मे जो आनंद व सुख की अनुभूति होती है, वह तो स्वर्ग में भी नहीं है।
कथा वाचक डा.शैल बिहारी दास जी हापुड़ के जवाहर गंज में नागरिकों के सहयोग से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा का भक्तों को रसपान करा रहे थे। इससे पूर्व जवाहर गंज, आर्य नगर में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, जो कथा स्थल पर पहुंच कर कलश व्यास गद्दी के समक्ष स्थापित कर दिए गए। यह कथा 25 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक होगी।
वृंदावन के संत डा.शैल बिहारी दास जी ने कहा कि कलियुग में प्रभु स्मरण से ही नैय्या पार हो सकती है। प्रभु कृपा पाने के लिए ईश्वर की भक्ति जरूरी है। निःस्वार्थ भाव से जरुरत मंद की सेवा करना ही सच्ची प्रभु भक्ति है और ईश्वर भी अपने भक्त की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहते है। संत ने ब्रज 84 कोस व वृंदावन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ब्रज से श्रेष्ठ कोई धाम नहीं है। ब्रृज तो संतों की तपस्थली है, जहां सभी ईष्ट वास करते है।
विक्रांत मोटर्स लाए हैं दिवाली ऑफर, कार की सर्विस कराने पर लेबर चार्ज फ्री: 9719650635

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    लोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताई

    Share

    Share हापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू के दौरान रविवार की शाम को ठीक पांच बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर घंटे-घडियाल व थालियां बजाकर उन लोगोंं के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की जो निस्वार्थ भाव से कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे हंै। इससे पूर्व लोगों ने अपने-अपने आवास पर हवन पूजन किया।      रविवार की शाम को पांच बजने से पूर्व लोग घंटे-घडिय़ाल,थालियां व घंटी लेकर घरों के मुख्य दरवाजों व बालकनियों में खड़े हो गए और बड़ी बेसब्री से पांच बजने का इंतजार करने लगे जैसे ही इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई तो लोग करतल ध्वनि के साथ घंटे-घडिय़ाल व तालियां आदि बजाने लगे और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज गया। सबसे बड़ा अद्भूत नजारा तो जवाहर गंज, आर्य नगर में देखने को मिला। जहां बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और पंक्ति बंद्ध होकर थालियां बजाने लगे। लोगोंं ने चिकित्सकों व अन्य समाजसेवियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।हापुड़ में लोग थालियां बजाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:जनपद निवासी ग्रेटर नोएडा में मुठभेड़ में गिरफ्तारशराब बेचने पर सजाकार सवार ने जल्दी निकलने के चक्कर में रेलवे फाटक पर बैरियर को तोड़Originally posted 2020-03-22 12:26:17.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!