हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में मामूली कहासुनी को लेकर पति ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर जमकर पीटा और बाल खींचे। मामला शांत कराने आए लोगों के साथ पति ने गाली-गलौज किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने आरोपी पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला गुरुवार का हैजब देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा में पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आगबबूला हुए पति ने अपनी पत्नी को बीच सड़क पर जमकर पीटा। गुस्से के नशे में चूर पति ने मामला शांत कराने आए लोगों के साथ भी गाली गलौज किया। मारपीट से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।