हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव सरावा में एक महिला ने अपने पति, देवर और सास पर उसे लाठी डंडों से पीटने व जानलेवा हमला कर पीटने का आरोप लगाया है। इस दौरान विवाहिता गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गांव सरावा निवासी अफसाना ने बताया कि वह पति आजाद और चार बच्चों के साथ रहती थी। कुछ दिनों से वह गाजियाबाद के मसूरी में किराए के मकान में रहकर अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही है जबकि उसका पति अपने भाई शखावत के साथ गांव में ही रह रहा है। आठ अगस्त को पीड़िता गांव सरावा में आई थी कि रात 10:00 बजे पति आजाद, देवर और सास शहीदा ने गाली-गलौज कर अभद्रता की।
विवाहिता ने गाली गलौज का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे लाठी डंडों से पीटा। इस दौरान वह लहूलुहान हो गई जिस की चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण इकट्ठा हुए और अस्पताल में भर्ती कराया। शिकायत के आधार पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच से शुरू कर दी है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT