हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली के सिकंदर गेट इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तमंचे से गोली मार दी। इस दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे हापुड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से महिला को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
घायल की मां सहाना ने बताया कि उसकी बेटी 23 वर्षीय साजिया पुत्री एजाज की शादी तीन साल पहले गढ़मुक्तेश्वर के मीरा की रेती निवासी जीशान पुत्र इस्लाम के साथ हुई थी। जीशान फल का ठेला लगाता है। बताया जा रहा है कि जीशान और साजिया की दो महीने की बेटी का उपचार मेरठ के एक अस्पताल में चल रहा है जहां से जीशान अपनी बेटी और पत्नी को छोड़कर हापुड़ आ गया। साजिया ने जीशान से अस्पताल के बिल के पैसे मांगे तो उसने रविवार को हापुड़ के सिकंदर गेट स्थित अपनी मुंह बोली बहन के यहां बुलाया और घर के पास अपनी पत्नी को गोली मार दी।
पास मौजूद पीड़िता की मां सहाना गोली की आवाज सुनकर अपनी बेटी को बचाने के लिए दौड़ी और स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। पीड़िता का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बनवाये अपनी बिज़नेस वेबसाइट अब केवल 1499/- में ऑफर केवल 5 दिन के लिए मान्य