हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिले के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर है। यदि उन्होंने ई-केवाईसी नहीं कराई तो राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा। ईकेवाईसी करना अनिवार्य हो गया है। इसके साथ ही ईकेवाईसी न कराने पर राशन भी नहीं मिलेगा।
इस संबंध में आपूर्ति विभाग और खाद्य में रसद विभाग ने एक बार फिर से निर्देश जारी किए हैं। राशन कार्ड में जितने भी सदस्य होंगे। सभी को ई केवाईसी कराना होगा। ऐसा न करने पर राशन नहीं मिलेगा और राशन कार्ड से नाम हटा दिया जाएगा। अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डों में दर्ज मृतकों को और बाहर रहने वालों के नाम हटाने और अपात्र कार्ड धारकों की छंटनी के लिए यह फैसला लिया गया है।
वीर जी मलाई चाप वाले लेकर आए हैं: नॉनवेज का स्वाद अब वेज में: 8266888248
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586