हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):धौलाना विधानसभा के ग्राम खिचरा में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से तहसील स्तरीय जय जवान जय किसान कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने की। सभा के मुख्य अतिथि विधायक दीपक सिंह ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गयी है प्रदेश की स्थिति दिन ब दिन बदतर हुई है केवल दूसरी पार्टियों ने केवल हिन्दू -मुस्लिम करने के अलावा क या कहो एक दूसरे से लड़ाने के सिवा कोई काम नहीं किया कोई विकास नहीं हुआ ,लोग बेरोजगार होते गये,कारखाने खत्म हो गये और जितना भी कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश को संवारा था इन सभी पार्टियों ने सब बर्बाद कर दिया ,उन्होंने कहा जबसे प्रदेश में व देश में बीजेपी की तानाशाह सरकार आयी है तबसे देश व प्रदेश में नफरत व दमन की राजनीति की है ।उन्होंने एक के बाद एक दमनकारी कानून लागू करके जनता को कमजोर करने का काम किया पहले नोटबंदी ,फिर जीएसटी ,कृषि कानून इन सबसे केवल आम जनता व व्यापारियों की कमर तोड़ने का काम किया,जब हमारी नेता प्रियंका गांधी जी ने योगी सरकार से श्रमिकों को घर पहुंचाने के लिये बस की मदद के लिये कहा तो अहंकारी सरकार ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जेल भेजने का काम किया ,आज पिछत्तर से ज्यादा दिन हो गये किसानों को आन्दोलन करते सौ से ज्यादा लोगों की शाहदत हो गयी परंतु ये निक्कमी सरकार अपने दो गुजराती मित्रों को फ़ायदा पहुंचाने के लिये अड़ियल रुख अपनाये हुए है प्रधानमंत्री के हर मुद्दे पर आंसू निकलते हैं परंतु किसानों की शाहदत पर एक भी आंसू नहीं निकला दोस्तों अब समय आ गया है कांग्रेस पार्टी के वनवास को समाप्त कीजिये और प्रदेश में पुन: कांग्रेस पार्टी को सत्ता सौंपिये ।कांग्रेस ही देश में एकमात्र पार्टी है जो संप्रदायिक ताकतों से मुक़ाबला कर सकती है।
कार्यक्रम का संचालन शहजादा चौधरी ने किया और सभा में सतीश शर्मा ,राजकुमार जौहरी,हाजी सगीर,इरफ़ान क़ुरेशी सभासद,राधिका केम,जयंत त्यागी,जुबैर टाटा,आरीफ़ राजा,रियाज राणा,जावेद ,मनोज कौशिक,अमित अग्रवाल,मदन चौहान ,बालकिशन शर्मा,रहिस चौहान,सल्मुद्दीन,असगर,दीपक आत्रेय,सलमान,सद्दाम,विकास त्यागी,ललित शर्मा,गुलफाम,जलज तेवतिया आदि उपस्थित थे।
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more