खुले में शराब पीओगे तो पुलिस पकड़ेगी ही,23 पकड़े गए
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में ऐसे पियक्कड़ों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है जो बेधड़क होकर खुले में सार्वजनिक स्थान पर तथा कार बैठकर शराब पीते हैं।
जनपद हापुड़ पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत थाना धौलाना पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 23 व्यक्तियों को धर दबोचा और पियक्कड़ों के विरुद्ध धारा 355 बीएनएस के अंतर्गत कार्यवाही की है।पुलिस ने चेतावनी दी है कि लोग सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीएं वर्ना पुलिस की नजर से बच नहीं सकते।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586