तीन हफ्तों से हैं खांसी की शिकायत तो तुरंत कराएं यह टेस्ट






Share

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मौसम के बदलते मिजाज़ के कारण लोग लापरवाही बरत रहे हैं। मौसम के अनुसार कपड़े ना पहनने की वजह नजला, सर दर्द, बुखार, गले में खराश आदि की शिकायतों से जूझ रहे हैं। अस्पतालों में भी मरीज की संख्या में इजाफा हुआ है। सुबह और शाम के समय ठंड तो दोपहर में धूप निकलने से मौसम में उतार-चढ़ाव आ रहा है जिसकी वजह से लोग कपड़े पहनने से परहेज करते हैं और यही कारण हैं कि उन्हें बीमारियां अपने शिकंजे में कस रही है। हापुड़ सीएचसी में तैनात डॉक्टर असरफ अली ने बताया कि यदि किसी को पिछले तीन हफ्तों से खांसी की शिकायत है या रात के समय खांसी बढ़ जाती है तो यह टीबी के लक्षण भी हो सकते हैं। ऐसे में सभी टीबी की जांच जरूर कराएं।
हापुड़ सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर दिनेश खत्री ने बताया कि मौसम के अनुसार कपड़े जरूर पहनें और जरा भी लापरवाही ना करें। लापरवाही करने पर बुखार, गले में खराश, खांसी आदि की शिकायत हो सकती है क्योंकि सुबह और दोपहर के तापमान में काफी ज्यादा अंतर है। ऐसे में लोग स्वेटर उतार देते हैं। ऐसा करना लापरवाही है।
ये भी पढ़ेः अपडेट: एसआईबी को एक करोड़ की टैक्स चोरी मिली
https://ehapurnews.com/update-sib-found-tax-evasion-of-rs-1-crore/
रेमण्ड के लिए रेमण्ड फैशन स्टोर आईए: 8791513811

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    दुल्हैंडी पर बाबूगढ़ में गोलियां चली

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : यहां से 15 किलो मीटर दूर कस्बा बाबूगढ़ में दुल्हैंडी पर्व पर हथियार बंद बदमाशों ने एक व्यक्ति पर गोलियां चला कर घायल कर दिया। घायल की पत्नी ने तीन आरोपियों के नामजद करते हुए चार लोगोंं के विरुद्ध थाना बाबूगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई है।        पुलिस ने बताया कि दुल्हैंडी पर्व  पर बाबूगढ़ कस्बे का रविंद्र कुमार कहीं जा रहा था कि बाबूगढ़ के अम्बेडकर तिराहा पर बाइक सवार कुछ लोगों ने रविंद्र पर तंमचे से अंधाधुंध गोलियां चला दी जिस कारण रविंद्र घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वारदात आरोपियों ने किसी पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया है। रविंद्र की पत्नी  ममता ने इस सिलसिले में तीन लोगों को नामजद करते हुए चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी फरार है। Related posts:हापुड़ में खुलेआम दबंगई, घर जा रहे युवक को जमकर पीटा, सीसीटीवी आया सामनेअवैध शस्त्र मिला था, 9 माह का कारावास व अर्थदण्डVIDEO: किसानों ने बहादुरगढ़ थाने पर किया हंगामाOriginally posted 2020-03-11 12:04:20.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!