टीबी का एक भी लक्षण नजर आने पर जांच अवश्य कराएं : डीटीओ






Share

टीबी का एक भी लक्षण नजर आने पर जांच अवश्य कराएं : डीटीओ

– क्षय रोग विभाग ने कुराना टोल प्लाजा कर्मियों का टीबी के प्रति किया संवेदीकरण
– कैंप आयोजित कर टीबी स्क्रीनिंग के साथ ही शुगर और बीपी की जांच भी की गई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़, 22 दिसंबर, 2023। दो सप्ताह से अधिक खांसी या बुखार, रात में सोते समय पसीना आना, भूख न लगना, वजन कम होना, सीने में दर्द। यह लक्षण टीबी के हो सकते हैं। इनमें से यदि एक भी लक्षण नजर आए तो टीबी की जांच अवश्य कराएं। जांच में टीबी की पुष्टि होने पर घबराने की जरूरत नहीं है, इसका इलाज संभव है और रोगी नियमित उपचार के बाद पूरी तरह ठीक हो जाता है। यह बातें शुक्रवार को जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने बुलंदशहर रोड स्थित कुराना टोल प्लाजा पर आयोजित कार्यशाला के दौरान कहीं। कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में टोल प्लाजा कर्मियों का टीबी संवेदीकरण करने के लिए किया गया था। संवेदीकरण के साथ टोल प्लाजा कर्मियों की टीबी स्क्रीनिंग और शुगर व बीपी की जांच भी की गई।
डीटीओ डा. सिंह ने टोल प्लाजा कर्मियों को बताया – टीबी बैक्टीरिया के कारण होती है। यह बीमारी किसी को भी हो सकती है। न तो इस बीमारी को छिपाने की जरूरत है और न ही किसी रोगी के बारे में पता लगने पर उसका सामाजिक तिरस्कार करने की। टीबी को फैलने से रोकने के लिए बस थोड़ी सी सावधानी बरतने की जरूरत है। अधिकतर मामलों में टीबी फेफड़ों को प्रभावित करती है, इसलिए यह बीमारी मरीज के खांसने छींकने से निकलने वाले ड्रॉपलेट्स से सांस के जरिए फैलती है। उपचार न लेने पर एक रोगी साल भर में 10 से 12 लोगों को संक्रमण दे देता है। टीबी फैलाव रोकने के लिए रोगी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और जाना पड़े तो मास्क का प्रयोग करें। कार्यक्रम के दौरान एनएचएआई से प्रोजेक्ट डायरेक्टर संतोष कुमार वाजपेयी, टोल मैनेजर कासिफ चौधरी, कंस्ट्रक्शन कार्य कर रही एपको कंपनी से प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनपी सिंह और मैनेजर सुशील कुमार का सहयोग रहा।
जिला पीपीएम समन्वयक सुशील चौधरी ने बताया – टीबी का पूरा उपचार कराएं। बीच में दवा खाना न छोड़ें। सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध है। टीबी रोगी को दवा के साथ उच्च प्रोटीन युक्त पौष्टिक आहार की जरूरत होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए उपचार के दौरान सरकार की ओर से निक्षय पोषण योजना के तहत रोगी के बैंक खाते में हर माह पांच सौ रुपए दिए जाते हैं। स्क्रीनिंग में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक (एसटीएस) दीपक कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र- हापुड़ से लैब टेक्नीशियन राकेश बैंसला और लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार का सहयोग रहा। कुल 44 टोल कर्मचारियों की स्क्रीनिंग हुई और आठ कर्मियों का स्पुटम (बलगम का नमूना) जांच के लिए लिया गया।

ये भी पढ़ेः दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू

दुष्कर्म के बाद बंद कराया गया होटल फिर से हुआ चालू

अप्सरा साड़ीज से खरीदें न्या कलेक्शन: 9997358158

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    तीन बदमाश दबोचे

    Share

    Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात पुलिस द्वारा चलाए गए गुंडा तत्वों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से नकदी, चाकू आदि बरामद किए है।        पुलिस ने बताया कि गांव पटना मुरादपुर में नीरज के घर से चोरी कर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने बदमाश प्रवीन के कब्जे से चाकू, मोबाइल, हजारों रुपए नकद बरामद किए हंै। इसके अतिरिक्त पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे दो बदमाश राजकुमार व सूरज को मुरादपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक-एक चाकू, पेचकस व आरी बिलेड बरामद किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।हापुड़ में पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश। (छाया:सीमन) Related posts:वरिष्ठ नागरिकों ने टोल मांगी छूट1962, 65 व 71 की लड़ाई में हिस्सा लेने वाले राजेंद्र का निधनजनपद हापुड़ में करीब दो हजार टन डीएपी मौजदOriginally posted 2020-03-01 12:04:09.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!