हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आई आई ए सोसायटी भवन पर धीरखेड़ा हापुड चैप्टर के चैप्टर चेयरमैन शांतनु सिंघल की अध्यक्षता में आईजीएल (IGL) के अधिकारियों के साथ एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में दो अक्टूबर से NCR में सीएक्यूएम (CAQM) के द्वारा इंडस्ट्रीज़ में डीजल जनरेटरों पर लगने वाले प्रतिबंध और आईजीएल द्वारा इंडस्ट्रीयल एरिया में लगने वाली पीएनजी गैस पाइपलाइन, इसकी आवेदन प्रक्रिया और पीएनजी गैस के मूल्यों पर भी चर्चा की गई। आई. आई. ए. के तत्वाधान में जल्द ही आई आई ए सोसायटी भवन धीरखेडा पर आईजीएल के अधिकारी एक कैंप लगाएंगे जिसमें वह उद्यमियों को पीएनजी गैस लाइन के लिए आवेदन करवाने में मदद करेंगे। इसके साथ ही अनिवार्य ड्यूल फ्यूल किट और आरईसीडी लगाने वाली कम्पनियां भी आयेंगी।
बैठक में पवन शर्मा, अशोक छारिया, प्रशांत मित्तल, कपिल अरोड़ा, प्रतीक जैन, नीरज गुप्ता, लोकेश गोयल, गौरव गोयल आदि उपस्थित रहे।
Class II से Class X तक के बच्चे ट्यूशन के लिए सम्पर्क करें: 8755338212 पर