हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शासन की शक्ति के बावजूद भी हापुड़ में बेसमेंट का अभी भी इस्तेमाल हो रहा है। कुछ बेसमेंट को तो संपत्ति स्वामी ने ताला लगा दिया है लेकिन इसके बावजूद भी खुलेआम अवैध रूप से बने बेसमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है। कहीं पर बेसमेंट में लाइब्रेरी है तो कहीं जिम, कहीं अस्पताल का संचालन हो रहा है तो कहीं फर्नीचर ग्राहकों को दिखाया जा रहा है। एचपीडीए के अधिकारी खानापूर्ति कर रहे हैं जिन्होंने नोटिस तो भेजा लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। अधिकारियों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है।
गाबा फोम हाउस में बने बेसमेंट ग्राहकों को दिखाया जाता है फर्नीचर।
—
फ्री गंज रोड पर स्थित तिलक नर्सिंग होम में भी बना है बेसमेंट
—
कचहरी के बराबर में स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में भी बना है बेसमेंट
—
गांधी गंज के पास गढ़ रोड पर एक कमर्शियल कंपलेक्स के बेसमेंट में संचालित जिम, सैलून
—
पक्का बाग के पास स्थित कमर्शियल कंपलेक्स के बेसमेंट में संचालित पंसारे की दुकान
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700