बछलौता व चित्तौली में अवैध कालोनी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण अवैध कालोनियों व अवैध भवनों के विरुद्ध जमकर पीला पंजा का इस्तेमाल कर रहा है, परंतु लोगों में कोई भय दिखाई नहीं दे रहा है। पूरे जनपद हापुड़ में अवैध कालोनी व अवैध भवनों के निर्माण का काम जोरों पर है और लोग बैखौफ होकर धंधे में जुटे है।
ग्रामीणों ने गांव बछलौता व गांव चितौली में काटी जा रही अवैध कालोनियों की तस्वीरें ईहापुड़ न्यूज को भेजी है। इन कालोनियों में बाकायदा खड़ंजा लाकर विकसित कालोनी का रुप दिया गया है ताकि लोगों को झांसे में लेकर ठगा जा सके। यह कालोनी पूरी तरह अवैध है। एचपीडीए को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
ऐसे काटी जाती है अवैध कालोनी- धंधेबाज, किसान की कृषि भूमि को खरीद लेते है और लैंड यूज परिवर्तन के बिना ही कालोनी काट दी जाती है। ग्राहकों को फंसाने के लिए बिचौलिए सक्रिय हो जाते है और कालोनी का नक्शा भी जारी कर दिया जाता है।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103