पिलखुवा: शमशान की भूमि पर हुआ अवैध अतिक्रमण आज होगा ध्वस्त
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र के गांव अचपलगढ़ी में शमशान की भूमि का विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद मामला जल्द सुलझ सकता है। इसी क्रम में मंगलवार को कानूनगो दयानंद शर्मा के नेतृत्व में तहसील की टीम ने भूमि की नपाई की थी। बुधवार आज भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा।
गांव अचपलगढ़ी की ग्राम समाज की 1052 गज भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया था जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे थे। बढ़ते विरोध को देखते हुए शिकायत के आधार पर मंगलवार को तहसील की टीम मौके पर पहुंची जिसने जमीन की नपाई की तो पाया कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया हुआ है जिसके खिलाफ आज अभियान चलाया जाएगा।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586