गढ़मुक्तेश्वर के नया बांस गांव में मिली अवैध शराब
हापुड़, सूवि(ehapurnews.com): जनपद हापुड में आबकारी टीम की छापामार कार्रवाई जारीशहै।वी° केo सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 मय स्टाफ द्वारा आज अपराध निरोधक क्षेत्र धौलाना में अवैध शराब के खिलाफ मोदीनगर मार्ग पर रोड चैकिंग तथा संदिग्ध ग्राम शाहपुर फगौता में दविश की गई। दौरान दविश किसी प्रकार की कोई वस्तु वरामद नहीं हुई । तत्पश्चात मीरापुर गढ़ी देशी/विदेशी/बियर/डबरिया पिलखुवा देशी/बियर/विदेशी/शराब दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्टॉक सत्यापन किया गया।रेन्डमली रुप से दुकान में रखे पौवों,वियर केन, बोतलों के क्यू आर कोड की जांच की गई सही भरे पाए गए।
प्रियंका गुप्ता आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मय आबकारी स्टाफ द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत नया वांस गाँव में दबिश की दबिश के दौरान मुकेश पुत्र जगराम के घर से अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 मे मुकदमा पंजीकृत किया गया । उसके बाद ब्रजघाट रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की गई। मीरा रेती विदेशी/देशी/बीयर शराब दुकानों का गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराई गई। विक्रेता द्वारा सही मूल्य पर बिक्री करते पाया गया। व आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया।
सभी अनुज्ञापिओं को निर्देशित किया गया कि माह का निर्धारित अपना कोटा तत्काल उठाना सुनिश्चित करें। दुकान पर स्पष्ट रूप से टोल फ्री व सीयूजी नम्बर अनिवार्य रूप से लिखा होना चाहिए।जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606