हाईटेंशन तारों के नीचे हो रही अवैध प्लाटिंग, सौदा बाजार में उतरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में जगह-जगह अवैध प्लॉटिंग का धंधा जोरों से चल रहा है। हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित गांव बदनौली में सड़क किनारे अवैध कालोनी काटी जा रहे हैं। हाई टेंशन तारों के नीचे बजरी बिछाकर सड़क बनाने की तैयारी है। आने जाने वाले लोगों को भाव भी बताए जा रहे हैं। लोग क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग की खरीद में दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं।
लोगों को बड़े-बड़े सपने दिखाकर जगह-जगह अवैध प्लाटिंग काटने का धंधा जोरों से चल रहा है। बदनौली में भी अवैध प्लाटिंग धड़ल्ले से हो रही है जहां खंड को भूखंडों में काट कर बेचा जा रहा है जिससे राजस्व की हानि भी हो रही है। अधिकारियों की नाक के नीचे अवैध प्लाटिंग का धंधा जोरों से पनप रहा है। यहां से गुजरने वाले लोग जब प्लाटिंग का दाम पूछते हैं तो उन्हें भाव भी बताया जा रहा है। लोगों को झांसे में लेने के लिए बजरी भी बिछाई गई है। प्लाटिंग के ऊपर हाई टेंशन तार गुजर रहे हैं और नीचे के हालात आपके सामने हैं। अवैध प्लाटिंग काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065