हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने हापुड़ देहात क्षेत्र में पुलिस बल के साथ सात प्रकरणों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। एचपीडीए ने अवैध निर्माण व अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया और मानचित्र स्वीकृत कराकर निर्माण करने की हिदायत दी।
सात मामलों में गरजा बुलडोजर:
प्राधिकरण ने शेर सिंह व नंदकिशोर द्वारा चौधरी ताराचंद डिग्री कॉलेज के पास मंसूरपुर रोड हापुड़ पर 4,200 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग, राजकुमार और पंकज त्यागी द्वारा गांव मंसूरपुर में 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, वसीम रिजवी और गुड्डू खान द्वारा गांव मसूरपुर रोड पर 4,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, देवी सिंह, नरेंद्र, सत्येंद्र और शशि कौर द्वारा गांव मंसूरपुर रोड हापुड़ में 5,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, हापुड़ के गांव मंसूरपुर में देवी सिंह द्वारा 4,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग, पुष्पेंद्र, दिनेश, शिवकुमार और देवी सिंह द्वारा गांव मंसूरपुर हापुड़ में 1,500 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लाटिंग तथा अमित त्यागी और मंजू त्यागी द्वारा गांव मंसूरपुर में 6,000 वर्ग मीटर में की गई अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की गई। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता जितेंद्र नाथ दुबे व प्राधिकरण के अधिकार उपस्थित रहे।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055