हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखवा विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सोमवार को हापुड़ देहात क्षेत्र में पुलिस के सहयोग से अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव जरोठी में विकासकर्ता अजय चौधरी, वेदपाल सिंह व चमन सिंह द्वारा की गई अवैध प्लॉटिंग को अधिकारियों ने जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया। एचपीडीए की कार्रवाई के दौरान प्रभारी प्रवर्तन/अधिशासी अभियंता प्रवीण गुप्ता, अवर अभियंता वीरेश राणा, प्राधिकरण के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में अवैध प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि कोई अवैध निर्माण करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। प्राधिकरण के अधिकारियों की कार्रवाई से हड़कंप की स्थिति बनी रही।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर