हापुड़ में अवैध बूचड़खाने का खुलासा, तीन गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ कोतवाली पुलिस ने मौहल्ला शिवदयालपुरा में अवैध रुप से संचालित एक बूचड़खाने का पुलिस ने खुलासा किया है पुलिस ने मौक से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर भैंस प्रजाति के कटे अवशेष व पशुवध में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए है। हापुड़ पुलिस को मौहल्ला शिवदयाल पुरा में चल रहे अवैध बूचड़खाने का इनपुट मिला था पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर मौहल्ला शिवदयाल पुरा में एक ठिकाने पर छापा मार कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से पकड़े गए हापुड कोतवाली के मौहल्ला देहली गेट का युसूफ व याईया तथा नई आबादी हापुड़ का उमर है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को बताया कि पशु वध करके उसका मीट बेचने का धंधा करते है तथा आस-पास के इलाकों में सप्लाई करते है। पुलिस ने मौके से पशुओं के अवशेष व औजार बरामद किए है।
Mummy’s Kitchen लाए हैं टिफिन सर्विस : 9358234622