हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में अवैध होर्डिंग का धंधा फल फूल रहा है लेकिन अधिकारी है कि राजस्व का नुकसान आंख मूंद कर देख रहे हैं। नगर निकाय अवैध रूप से लगी होर्डिंगसों पर कोई खास कार्रवाई करता नजर नहीं आता। गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला आदर्श नगर निवासी विवेक ने बताया कि वह बुधवार की सुबह सड़क पर टहल रहा था। जैसे ही वह नक्का कुआं रोड पर पहुंचा तो डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे पर लटका होर्डिंग अचानक उस पर गिर गया जिससे वह घायल हो गया। होर्डिंग में लगी कील राहगीर के सिर में घुस गई जिसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। एसडीएम अंकित कुमार वर्मा का कहना है कि पालिका ईओ को निर्देशित किया गया है कि बेहतरीन लगे होर्डिंग्स के खिलाफ कार्रवाई हो। अब यह कार्रवाई कब होगी देखना होगा?
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103