अवैध रूप से चल रही डेयरियां
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रगढ़ी आदि मोहल्लों में अवैध रूप से डेयरियों का संचालन हो रहा है जिसकी वजह से नालियों में अक्सर गंदगी जमा रहती है। नाली में गोबर जमा होने की वजह से मच्छर व बीमारियां पनप रही है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिनकी मांग है कि जल्द से जल्द नालियों को साफ किया जाए और अवैध रूप से चल रही डेयरी के खिलाफ भी कार्रवाई हो।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700