नर्सिंग सेवा कार्य का अहम हिस्सा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के इंद्रप्रस्थ नर्सिंग कालेज, सोमवार को जीएनएम और एएनएम के छात्र-छात्राओं की लैम्प लाइटिंग एंड आथ टैकिंग सेरीमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारं फ्लोरेंस नाईटिंगिल की प्रतिमा पर कैडिंल व पुष्प अर्पित कर किया गया और सभी विद्यार्थियों को अपने कार्यक्षेत्र के प्रति जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के सदस्य डा.विकास अग्रवाल, डा.विपिन गुप्ता एव दीपक बाबू थे।
डा.विकास अग्रवाल ने कहा कि मेडिल व्यवसाय सेवाभाव से कार्य करने का कार्यक्षेत्र है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है।
डा.विपिन गुप्ता ने कहा की बीमार व्यक्ति की सेवा करना ईश्वरीय सेवा करने के समान है। नर्स द्वारा तीमारदारों व पीड़ित को सांत्वना देना भी बड़ा और कठिन कार्य है।
दीपक बाबू ने आज के इस दिन का ऐतिहासिक वर्णन करते हुए कहा कि नर्स व अन्य स्टाफ का अपने कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करने चाहिए। साथ ही एक मरीज का वार्तालाब नर्स के साथ अच्छा होना चाहिए। इस सेवा से जुड़े लोग ईश्वर के प्रतिनिधि के रुप में होते है।
संस्थान के निदेशक डा.सतीराम सिंह ने कहा कि मानव जीवन मे समाज सेवा सबसे बड़ा आयाम है। चिकित्सीय क्षेत्र में नर्सिंग सेवा समाज की प्रत्यक्ष रुप से सेवा है।
नर्सिंग कालेज के प्राचार्य इग्नेस मैसी व उपप्राचार्य अक्षय सक्सैना ने फ्लोरेंस नाइटएंग्ल से जुड़ी विभिन्न सेवा भाव की घटनाओं पर विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम का संचालन आशीष सिंह ने किया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्राथमिक उपचार पर लघुनाटिका, गीत, नृत्य, भाषण आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में डा. संजीव भारद्वाज, मंगलसैन गुप्ता, नेहा मित्तल, डा.मंजू सिंह, डा.तनुज कुमार, चेतन प्रकार, मोहित, कीर्ति, संदीप वर्मा, सतेंद्र , राखी, शशांक, डोली आदि तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Brainwaves Internation School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606