हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना सिम्भावली के एक गांव में एसिड एक्ट की शिकार किशोरी के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो हुआ है और वह जल्दी ही घर पहुंच जाएगी।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने सोमवार की रात मेरठ मेडिकल पहुंच कर चिकित्सकों व परिवारजनों से भेंट कर पीडि़ता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों से पीडि़ता को बेहतर इलाज करने को कहा है।
बता दें कि थाना सिम्भावली के एक गांव में एक किशोरी पर सिरफिरे ने एसिड फैंक दिया था। पीडि़ता को मेरठ मेडिकल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सिरफिरे को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
हापुड़: Hungry Hippiee Restaurant दे रहे हैं 20% तक Discount!: