जनपद हापुड़ के संवेदनशील क्षेत्रों में शनिवार को दिन छिपने के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च (Flag March) के ज़रिए जनता को ये संदेश दिया गया कि सभी को लॉकडाउन (Lockdown) का सख्ती से पालन करना है। फ्लैग मार्च के दौरान हापुड़ कोतवाली के अन्तर्गत जदीद पुलिस चौकी पर ड्रेन कैमरे (Drone Camera) का सहारा भी लिया गया और निगारानी रखी गई।
पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि मार्च का एक उद्देश्य यह भी था कि लोग घरों में रह कर धर्म और आस्था का फर्ज निभाएं सड़कों पर न निकलें। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अनेक चुनौतियां खड़ी हैं।
फ्लैग मार्च शुरु होने से पहले पुलिस के आला-अफसर हापुड़ के अतरपुरा पुलिस चौकी पर एकत्र हुए जहां से दिशा-निर्देश मिलने के बाद फ्लैग मार्च शुरु हुआ।