सिंभावली में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव माधापुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते लाठी-डंडे निकल आए। इस दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों को काबू में किया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव माधापुर में कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया और दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से वार करने लगे। इस दौरान ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।