हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला कलेक्टर गंज निवासी दीपक मल्होत्रा को नोएडा के फेस-3 कोतवाली पुलिस ने उसके पांच साथियों के साथ रविवार को गिरफ्तार किया था। दीपक मल्होत्रा पर आरोप है कि वह नामी कंपनी के डुप्लीकेट रेफर में घटिया गुणवत्ता का घी व मक्खन बेचने के धंधे में लिप्त था। सूत्र बताते हैं कि दीपक मल्होत्रा ने शॉर्टकट के चक्कर में यह रास्ता अपनाया और लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने लगा। लग्जरी जीवन जीने का शौकीन कलेक्टर गंज निवासी दीपक मल्होत्रा पिछले कुछ महीनों से इस धंधे में लिप्त था जो अपने साथियों की मदद से डुप्लीकेट घी और मक्खन बेचा करता था।
दिल्ली के कोंडली से मक्खन लेकर वह उसे ब्रांडेड कंपनी के पेपर में पैक कर कम दामों पर ठेले, खोमचे वालों को बेचा करते थे जिन्हें नोएडा पुलिस ने एक इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया था। दीपक मल्होत्रा को लग्जरी जीवन जीने का काफी शौक है। जल्द पैसे कमाने के लालच में उसने लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने से भी परहेज नहीं किया और लोगों को जहर बेचकर आर्थिक मुनाफा कमाने लगा।