कलश यात्रा में सनातन धर्म की जय के उद्घोष की हुई गूंज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की इंद्रलोक कालोनी में शुक्रवार को श्री शिव महापुराण कथा शुरु होने से पूर्व महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। पीत वस्त्र धारण किए महिलाएं शुक्रवार की सुबह पक्काबाग हापुड़ के श्री भगवानदास शिव मंदिर पर एकत्र हुई, जहां विधिवत पूजन के बाद महिलाओं ने अपने-अपने सिर पर कलश यात्रा किए। भारतीय व सनातन संस्कृति का अनुसरण करते हुए महिलाओं ने मंगल गीत गाए और संकीर्तन व नृत्य के साथ इंद्रलोक कालोनी में कथा स्थल तक गई। कलश यात्रा पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की। महिलाओं ने व्यास गद्दी के समक्ष कलश स्थापित कर दिए।
श्री शिव महापुराण कथा के आयोजकों ने बताया कि यह कथा 13 जुलाई तक चलेगी और 14 जुलाई को पूर्णाहुति होगी। प्रवर संत पंडित मोहित भारद्वाज जी श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराएंगे।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT