उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों को मिला समस्याओं के हल आश्वासन
हापुड़(सू0वि0)(ehapurnews.com): अपर जिलाधिकारी हापुड ज्योत्स्ना बन्धु की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट भवन के सभागार में बुधवार को सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग ने सम्बन्धित विभागों के निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत की। जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। जिससे जनपद की रैंकिंग अच्छी रहे।
इसी क्रम में बैठक में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक संगठनों/व्यापारी संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड पर सड़क निर्माण कार्यों को कराए जाने के संबंध मे अपरजिलाधिकारी को अवगत कराया। इस पर यूपीएसआईडीए ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है शीघ्र कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। बैठक में उद्यमियों द्वारा अपर जिलाधिकारी को विभिन्न समस्याओं जैसे फैक्ट्रियों के आगे जलभराव, टूटी सड़कों व विद्युत की समस्याओं की जानकारी दी जिस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उद्यमियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हापुड़ के द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि डीएवी स्कूल के पास नाली/नालों के निर्माण हेतु टेंडर हो गया हैं तथा आगामी सप्ताह में कार्य प्रारंभ हो जाने की संभावना है। बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड हापुड़ में जर्जर पोल व लाइन को बदलने का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है। इस पर उद्यमियों ने ताली बजाकर हर्ष प्रकट किया।
उपयुक्त उद्योग ने बताया कि विगत दिनों से लंबित चल रहे अनेक प्रकरणों जैसे औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने, टेक्सटाइल्स सेंटर में सीवर लाइन लगाए जाने, मसूरी से धौलाना तक रोड की चौड़ीकरण कराए जाने तथा अन्य प्रकरणों के समाधान होने अथवा कार्य आरम्भ होने पर उद्योग बंधुओ ने संतुष्टि व्यक्त करते हुए धन्यवाद जाहिर किया। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी, उद्यमी संगठन व्यापारिक संगठन उपस्थित रहे l
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more