हापुड सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा व मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट भवन के सभागार हापुड में सम्पन्न हुई। बैठक में उपायुक्त उद्योग/सदस्य सचिव शैलेंद्र सिंह ने सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत कि। जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में बैठक में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक संगठनों व व्यापारी संगठनों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एमजी रोड पर स्ट्रीट लाइट लगाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिस पर जिला अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को उक्त समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को विभिन्न समस्याओं जैसे फैक्ट्रियों के आगे जलभराव, टूटी सड़कों व विद्युत की समस्याओं की जानकारी दी जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द उद्यमियों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित एमओयू की भूमि की समस्या पर भी विचार किया गया इस पर जिलाधिकारी द्वारा सचिव एचपीडीए, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीएसआईडीए तथा सभी उप जिला अधिकारी जनपद हापुड़ को निर्देशित किया गया कि वह उद्यमियों /निवेशको के भूमि संबंधी सभी समस्याओं का निस्तारण तत्परता से कराना सुनिश्चित करें, ताकि जनपद में हस्ताक्षरित किए गए एमओयू धरातल पर आ सके। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी, उद्यमी संगठन व्यापारिक संगठन उपस्थित रहे l