स्वाधीनता संग्राम के शहीदों की स्मृति में महायज्ञ में डाली आहुतियां
हापुड सीमन (ehapurnews.com): सन् 1947 में आजादी की लड़ाई के दौरान बलिदान हुए पंजाबी समाज के पूर्वजों को स्मरण करते हुए राष्ट्र रक्षा महायज्ञ का आयोजन श्री हरि मिलाप मंदिर हापुड में किया गया।आचार्य विजय पाल शास्त्री के ब्रह्त्व में कई यजमान दम्पतियों ने यज्ञ किया। कु परिधि ने वेद मंत्रों का वाचन किया उपस्थित स्त्री, पुरुषों एवं बच्चों ने शहीदों की स्मृति में महायज्ञ में अपनी आहूति प्रदान की ।कार्यक्रम के संयोजक डा राधा रमन आर्य ने कहा कि यज्ञ में दी हुई आहूति समस्त ब्रह्माण्ड में पहुँच कर समस्त संसार का कल्याण करती है। पंजाबी समाज के प्रधान मनमोहन छाबड़ा ने कहा कि 1947 में बटवारे के समय लाखों निर्दोष हमारे पूर्वजों को मृत्यु के घाट उतार दिया गया उस अत्याचार को स्मरण करके हम सब बहुत व्यथित हैं।
राष्ट्रीय भाव जगाने हेतु बाल गोपाल मित्र मण्डल के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय कार्य क्रम की प्रस्तुति की गई। वेद प्रचार मण्डल द्वारा सभी यजमान दम्पतियों को ज्ञान शस्त्र के रूप में स्वामी दयानन्द कृत अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश संकल्प के साथ भेंट किया गया इस अवसर पर एस डी एम हापुड़ ने भी सभा को सम्बोधित किया। उनको भी सत्यार्थ प्रकाश की प्रति भेंट की गई। सहसंयोजक अनिल थापर का विशेष सहयोग रहा राष्ट्र गान के साथ अमर शहीदों की स्मृति में 2 मिनट की मौन श्रृद्धांजलि अर्पित की गई ।इस अवसर पर वेद मित्र, अनिल कसे रे, मदन लाल बूरा वाले, जितेन्द्र त्यागी, पुष्पा आर्य, कु परिधि, निधि महेश्वरी,कु सुरभि, कु नन्दिता, बृजेश सर्राफ आदि उपस्थित रहे।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606