विज्ञान प्रदर्शनी में श्री शान्ति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज का छात्र ने जनपद में प्रथम पाया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिले के एस.एस.वी. इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तत्वावधान में दिनांक 17 नवम्बर 2023 को जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक हापुड़ प्रवीण कुमार उपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी हापुड़ आलोक नागर थे। इस प्रदर्शनी में हापुड़ जिले के 28 विद्यालयों ने प्रतिभा किया था। मेरठ रोड हापुड़ स्थित श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज के 11 वीं के छात्र सोहित यादव ने अरविंद कुमार प्रवक्ता रसायन विज्ञान के संरक्षण में प्रतियोगिता में प्रतिभाग लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छात्र सोहित यादव ने सूचना संचार एवं प्रौद्योगिकी विषय पर अपना मॉडल प्रस्तुत किया था। जो प्रतियोगिता में उपस्थित छात्रों, दर्शकों एवं निर्णायकों के आकर्षण का केन्द्र रहा। छात्र को 4000 रुपये व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज हापुड़ के प्रधानाचार्य प्रभु दयाल जयन्त ने छात्र को विद्यालय परिसर में पुरस्कार राशि एवं प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों को उनके रचनात्मक विचारों को प्रदर्शित करने एवं शैक्षणिक प्रदर्शन को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती हैं। इसलिए सभी छात्रों को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर उपस्थित रहे विद्यालय के पुरातन छात्र मौ. अज़हर मैनेजिंग एग्जीक्यूटिव विसलरी, डॉ. आलोक रञ्जन प्रोफेसर जे एम एस, श्री प्रेम चन्द्र सैनी, प्रधानाचार्य प्रभु दयाल जयन्त एवं रविन्द्र कुमार गुप्ता,सुधीर कुमार यादव, अजय कुमार मित्तल, प्रतीक कुमार गुप्ता, राजकेशर यादव, श्री कृष्ण द्विवेदी, श्री देवमणि सिंह एवं राम कुमार ने विद्यालय के तीनों पुरातन छात्रों को पटका पहना कर सम्मान किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार विद्यालय से जुड़े रहने एवं छात्रों को प्रेरित करने के लिए कहा।
घर बैठे वाहनों में लगवाएं जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम: 8126293996
धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…
Read more