एक्सीडेंट के दृष्टिगत सरकार के निर्देश पर 108 एंबुलेंस को किया अलर्ट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बता दे कि उत्तर प्रदेश सरकार ने लोगों की जान माल के सुरक्षा के लिए और लोगों को अस्पताल तक घायल अवस्था में जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए 108 एम्बुलेंस की सुविधा को बढ़ा दिया है और 108 एंबुलेंस लोगों की जीवन की रक्षा करने के लिए अभी तक बहुत ज्यादा उपयोगी साबित भी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर 108 एम्बुलेंस के सभी प्रोग्राम मैनेजर को निर्देश दिया गया है कि 2024 का नया साल का जश्न मनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में युवाओं की आवाजाही एक जनपद से दूसरे जनपद या अन्य किसी स्थानों पर होगी , क्योंकि आजकल कोहरा भी चल रहा है और भयंकर ठंड भी है तो ऐसे में एक्सीडेंट का खतरा और भी बढ़ जाता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए उनके जीवन की सुरक्षा हो सके इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर 108 एंबुलेंस को हर जिले में अलर्ट किया गया है। जिले में नवीन वर्ष 2024 के सुरक्षा दृष्टिगत जनपद की सभी एंबुलेंस को संवेदनशील क्षेत्रों में स्थापित कर दिया गया है। सभी कर्मचारियों को इस स्थिति से निपटने लिए पहले ही प्रशिक्षण दिया जा चुका है , 108 एंबुलेंस को हापुड़ जनपद के 7 एक्सीडेंट संवेदनशील एरिया में हाईवे पर तैनात किया गया है
जिसके तहत धौलाना नहर के पास, पिलखुआ हाईवे, ब्रजघाट, गढ़ स्याना चौपला, ततारपुर, सिंभावली, पुलिस लाइन मेरठ रोड आदि। इन सभी स्थानों पर 108 एम्बुलेंस लगातार खड़े रहेगी और जैसे ही कोई एक्सीडेंट की सूचना मिलेगी तो तुरंत ही घायलों को सुविधा प्रदान कराई जाएगी ताकि उसकी जान बचाई जा सके।
30 हजार लाएं, नकद पुरस्कार व उपहार के साथ सेंट्रल लोक लगी ई-रिक्शा घर ले जाएं: 7906867483