सृजन शाखा हापुड़ का अधिष्ठापन समारोह संपन्न
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सृजन शाखा हापुड़ का अधिष्ठापन समारोह संपन्न रविवार को सम्पन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष पद पर अजय बंसल, सचिव आशीष मित्तल, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल व महिला संयोजिका माहि मित्तल को बनाया गया। प्रांतीय संयोजक (राष्ट्रीय पर्व ) गोविन्द अग्रवाल व शाखा के अध्यक्ष अजय बंसल को विकास मित्र की उपाधि भी दी गयी। पूर्व सचिव सचिन अग्रवाल ने पूर्व में किये गए समाज कार्य बताये जिसकी प्रान्त की तरफ से काफी सराहना की गयी। अधिष्ठापन में संस्था के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी।
मुख्या अतिथि के रूप में हापुड़ नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेयमौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए कहा। सचिव आशीष मित्तल ने SHO संजय पांडेय का स्वागत किया।
प्रांतीय चेयरमैन (अर्पण ) मोहित अग्रवाल , प्रांतीय संयोजक (राष्ट्रीय पर्व ) गोविन्द अग्रवाल , प्रांतीय संयोजक (भारत को जानो ) सचिन अग्रवाल, अधिष्ठापन अधिकारी प्रांतीय महासचिव नरेंद्र शर्मा, प्रांतीय वित्त सचिव कवित बंसल , प्रांतीय महिला संयोजिका मुक्त अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजीव, विनीत आर्य, प्रांतीय संगठन सचिव, नितिन अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ममता शर्मा, अमित सिंघल, पंकज गर्ग, अनुज गोयल, सुधीर गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
साथ ही सृजन शाखा के सदस्य दीपक गर्ग , पंकज कंसल , हेमंत मित्तल , प्रणव आर्य , सचिन बंसल , विपुल अग्रवाल, आकर्ष गोयल ,पंकज जैन , अंकुर सिंघल, कपिल बंसल , प्रदीप गोयल , भुवन जैन , अवनीश गोयल , नलिन बंसल , सौरभ गुप्ता आदि उपस्थित रहे।