सृजन शाखा हापुड़ का अधिष्ठापन समारोह संपन्न






Share

सृजन शाखा हापुड़ का अधिष्ठापन समारोह संपन्न

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सृजन शाखा हापुड़ का अधिष्ठापन समारोह संपन्न रविवार को सम्पन्न हुआ जिसमे अध्यक्ष पद पर अजय बंसल, सचिव आशीष मित्तल, कोषाध्यक्ष सुमित जिंदल व महिला संयोजिका माहि मित्तल को बनाया गया। प्रांतीय संयोजक (राष्ट्रीय पर्व ) गोविन्द अग्रवाल व शाखा के अध्यक्ष अजय बंसल को विकास मित्र की उपाधि भी दी गयी। पूर्व सचिव सचिन अग्रवाल ने पूर्व में किये गए समाज कार्य बताये जिसकी प्रान्त की तरफ से काफी सराहना की गयी। अधिष्ठापन में संस्था के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गयी।


मुख्या अतिथि के रूप में हापुड़ नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेयमौजूद रहे जिन्होंने बच्चों को संस्कारी बनाने के लिए कहा। सचिव आशीष मित्तल ने SHO संजय पांडेय का स्वागत किया।
प्रांतीय चेयरमैन (अर्पण ) मोहित अग्रवाल , प्रांतीय संयोजक (राष्ट्रीय पर्व ) गोविन्द अग्रवाल , प्रांतीय संयोजक (भारत को जानो ) सचिन अग्रवाल, अधिष्ठापन अधिकारी प्रांतीय महासचिव नरेंद्र शर्मा, प्रांतीय वित्त सचिव कवित बंसल , प्रांतीय महिला संयोजिका मुक्त अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष राजीव, विनीत आर्य, प्रांतीय संगठन सचिव, नितिन अग्रवाल, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष ममता शर्मा, अमित सिंघल, पंकज गर्ग, अनुज गोयल, सुधीर गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
साथ ही सृजन शाखा के सदस्य दीपक गर्ग , पंकज कंसल , हेमंत मित्तल , प्रणव आर्य , सचिन बंसल , विपुल अग्रवाल, आकर्ष गोयल ,पंकज जैन , अंकुर सिंघल, कपिल बंसल , प्रदीप गोयल , भुवन जैन , अवनीश गोयल , नलिन बंसल , सौरभ गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

पुलिसकर्मियों ने लगाए मास्क

Share

Shareहापुड़, सीमन : थाना हापुड़ देहात के पुलिसकर्मियों पर कोरोना का खौफ शुक्रवार को दिखाई दिया। थाना हापुड़ देहात के प्रभारी राजेश भारती सहित सभी पुलिसकर्मियों ने आज मुंह पर मास्क लगाए और कार्य मेें जुटे। थाना प्रभारी ने बताया कि यह कदम सुरक्षा की दृष्टि से उठाया गया है। मुंह पर मास्क लगाए पुलिसकर्मियों की सोशल मीडिया पर फोटो खूब वायरल हो रही है।हापुड़ में पुलिस कर्मी मास्क लगाए हुए। (छाया:सीमन) Related posts:जनपद हापुड़ के गांवों में दो दर्जन सीसीरोड बनेंगीगुणवत्ता से भरपूर खाद्य पदार्थ ही खाएंधौलाना: कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, मेरठ रेफरOriginally posted 2020-03-20 12:01:04.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!