हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ विधानसभा क्षेत्र के दोमी- धनौरा को जानने वाला मार्ग पर बने फ्लाईओवर के दोनों साइडों की 35 लाख रुपए की लागत से बनी सड़कों व फ्लाईओवर पर 22,50 लाख रुपए की लागत से लाइटों का लोकार्पण सांसद राजेंद्र अग्रवाल व विधायक विजयपाल ने सोमवार को किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इससे दर्जनों गांवों के लोग लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर राजीव अग्रवाल, सुधीर गोयल, मुनेश त्यागी ,प्रमोद त्यागी, महेश शर्मा, स्विस त्यागी, पुनीत गोयल, योगेंद्र चौधरी, दिनेश त्यागी ,विनीत दीवान, प्रवीन सिंघल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
*हापुड़: Hungry Hippiee Restaurant दे रहे हैं 20% तक Discount!:*
