नंदिनी फाउंडेशन की गौशाला का उद्घाटन
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जिला पंचायत हापुड की चेयरमैन रेखा नागर ने शनिवार को धौलाना विधानसभा के गांव पारपा की मड़ैया में नंदिनी फाउंडेशन द्वारा गौशाला एवं स्वयंसेवी संस्था का उद्घाटन फीता काटकर किया।गौशाला के शुरू होने से गौ संरक्षण में मदद मिलेगी।उन्होंने सभी से गौ पालन को महत्व देने का आव्हान किया।
इस अवसर पर नंदिनी फाउंडेशन की संस्थापक मंजू चौधरी जीतराम सिंह,(जिला पंचायत सदस्य) श्री हरिओम, सुनील,पूरन, महक सिंह आदि उपस्थित थे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700