हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने रविवार को हापुड़ के मोती कॉलोनी, सिकंदर गेट में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। विधायक विजयपाल आढ़ती और जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने फीता काटकर स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी व अन्य अधिकारी तथा एपीजे अब्दुल कलाम सोसाइटी के अध्यक्ष दानिश आदि मौजूद रहे। आपको बता दें कि समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ हुआ है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457