हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र की बागड़पुर रोड पर चेकिंग के दौरान उड़न दस्ते की टीम में शामिल सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ प्रवीण सिंह के साथ कार सवारों ने अभद्रता की। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें कि बाबूगढ़ की बागड़पुर रोड पर उड़न दस्ते की टीम चेकिंग कर रही थी। इसी बीच सेक्टर मजिस्ट्रेट डॉ प्रवीण सिंह, दरोगा राकेश कुमार व दो कांस्टेबल के साथ चेकिंग कर रहे थे जिन्होंने एक गाड़ी को रुकने का इशारा किया। बताया जा रहा कि गाड़ी की पिछली सीट पर दो पेटियां रखी हुई थी। जब गाड़ी रुकी तो कार में सवार दो लोगों ने सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ अभद्रता शुरू कर दी जिन्होंने फोटो खींची तो आरोपियों ने कैमरा ही छीनने की कोशिश की। सेक्टर मजिस्ट्रेट की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Admission Open Now for SA International School : 9625816920