जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर पर मनाया स्वतंत्रता दिवस
हापुड सीमन (ehapurnews.com):राष्ट्र के 78वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ रीतु तोमर, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय देशराज वत्स ,खंड शिक्षा अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर पंकज चतुर्वेदी एवं अन्य कार्यालय कर्मचारियों के साथ प्रातः 8:00 बजे कार्यालय में ध्वजारोहण किया गया। सभी अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा भारत माता एवं राष्ट्र के अमर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गयी एवं मा. बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए ‘विकसित भारत’ के निर्माण का संकल्प लिया गया। तत्पश्चात जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हापुड़ रीतु तोमर, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय देशराज वत्स, खंड शिक्षा अधिकारी पंकज चतुर्वेदी, वरिष्ठ सहायक अशोककुमार व अन्य के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उक्त कार्यक्रम को उपरोक्त अधिकारी/कर्मचारियों के अतिरिक्त जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत सिंह खैरा, जिला समन्वयक अमित शर्मा, प्रदीपकुमार, सहायक लेखाकार निखिल, कनिष्ठ सहायक दीपेन्द्र कुमार, विकास शुक्ला ,एसआरजी भारत शर्मा, सोहनवीर सिंह, दक्षकर्मी अंकित कुमार, दीपक शर्मा, अनुजकुमार, दिव्य कुमार, प्रदीप कुमार, गोपाल सिंह, अमितकुमार, राजीव शर्मा (सभी परिचारक) के द्वारा पूरे हर्षोल्लास, सादगी व सम्मान के साथ संपन्न कराया गया।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700