हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सामूहिक विवाह योजना में अपात्रों ने भी योजना का लाभ उठा लिया। अब अपात्रों से रिकवरी की तैयारी कर दोषी अफसरों की भी पहचान हो रही है। जनपद हापुड़ की सीडीओ प्रेरणा सिंह का कहना है कि 33 प्रकरणों की जांच मिली थी जिनमें कुछ अपात्र और संदिग्ध मिले हैं। अपात्रों से हर हाल में रिकवरी होगी। मामले में रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है। बता दें कि श्रम योजना के तहत सामूहिक विवाह योजना में कामगार की बेटी की शादी के लिए शादी अनुदान योजना के अंतर्गत 75000 देने का प्रावधान है। इसके अलावा विवाह समारोह का खर्चा अलग से रहता है। ऐसे में कई ऐसे अपात्र हैं जिन्होंने योजना का लाभ उठा लिया जिनसे रिकवरी की तैयारी की जा रही है।
ADMISSIONS OPEN: JMS GROUP OF INSTITUTIONS || 7827735874 || 100% PLACEMENT